MS Dhoni already holds quite a few records to his name, having led the Super Kings in as many as 10 seasons in the T20 league, winning the title three times. In the 13th edition of the league, however, the Ranchi-born wicket-keeper batsman is highly likely to become the most-capped player in IPL, leaving behind CSK teammate Suresh Raina, who voluntarily opted out of the league this season.
आईपीएल 2020 में चैन्नई के कप्तान धोनी के पास एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है जो फिलहाल उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम पर है। एम एस के नाम पर आइपीएल के कई शानदार रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन इस आइपीएल में एक और कमाल की उपलब्धि वो अपने नाम कर लेंगे। सुरेश रैना ने पहले ही इस आइपीएल में नहीं खेलने का एलान किया है ऐसे में धौनी के लिए इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना और आसान हो जाएगा।
#IPL2020 #MSDhoni #SureshRaina